खट्टे मीठे आलु

Khatte Meethe Aloo recipe



कितने- 4 सदस्‍यों के लिये
तैयारी में समय- 15 मिनट
पकाने में समय- 30 निमट


सामग्री-
  • उबला आलू - 500 ग्राम
  • इमली का पेस्‍ट- 2 चम्मच
  • गुड़ - 2 चम्मच, कसा हुआ
  • प्याज - 2 मध्यम आकार के 
  • तेल - 2 बड़े चम्मच
  • जीरा - 1/2 चम्मच
  • सूखे लाल मिर्च - 3-4
  • अदरक का पेस्ट - 2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1/4 चम्मच
  • धनिया पाउडर - 1 चम्मच
  • नमक - स्वाद अनुसार
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 चम्मच
  • काला नमक - 1/4 चम्मच
  • ताजा धनिया - 1 गुच्‍छा
बनाने की विधि -
  1. एक नॉन स्‍टिक पैन में तेल गरम करें और उसमें बारीक प्‍याज डालें। 
  2. फिर जीरा और सूखी लाल मिर्च डाल कर 1 मिनट तक पकाएं। 
  3. अब इसमें अदरक पेस्‍ट, हल्‍दी पावडर, धनिया पावडर डाल कर चलाएं। उसके बाद इसमें उबले हुए आलू हाथों से तोड़ कर डालें और मिक्‍स करें। 
  4. फिर ¼ कप पानी डाल कर ऊपर से नमक, लाल मिर्च पावडर, काला नमक, इमली का पेस्‍ट भी मिलाएं। 
  5. इसके बाद गुड़ डालें और 5 मिनट तक पकाएं। जब देंखे कि आलू में मसाला अच्‍छी तरह से मिक्‍स हो गया है तो, ऊपर से हरी हुई धयिना छिड़के और सर्व करें।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट